Ayodhya News: अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 गाय और 6 बछड़ों की मौत, हाईवे पर रात भर पड़े रहे शव
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अयोध्या से आधा दर्जन से ज्यादा गौवंशों की मौत का मामला सामने आया है. यहां के मिल्कीपुर में इनायत नगर थाना क्षेत्र के रामगंज इंटर कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए पर बैठे छुट्टा गौवंशों पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें आठ गौवंशों की मौत हो गई. इसकी सूचना पर मिल्कीपुर एसडीएम राजीव रतन सिंह पहुंचे और तीन जेसीबी की मदद से मृत गौवंशों के शव को दफनाया गया.
बताया जा रहा है कि रामगंज इंटर कॉलेज के समीप अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर बीती शनिवार की रात को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर बैठे आठ गौवंशों की मौत हो गई. गौवंशों के शव रात भर हाईवे पर पड़े रहे. वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की तड़के सुबह यह घटना हुई है. वाहन ने 500 मीटर की दूरी में गौवंशो को टक्कर मारी है.
वहीं, रविवार की सुबह गौ रक्षक दल के सदस्य अंकुर और नितेश ने घटना की जानकारी इनायतनगर और कुमारगंज पुलिस को दी. एनएच पर पड़े गौवंशों के शव को देख लोग हैरान हो गए. सूचना पर दोनों थानों की पुलिस पहुंच कर रोड पर बैरीकेडिंग करके जानवरों को हटवाने का काम शुरू कर दिया. इस मौके पर मिल्कीपुर के एडीओ पंचायत, पशुपालन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे.
मिल्कीपुर एसडीएम राजीव रतन सिंह ने बताया कि एनएच 330 ए पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 8 गौवंशों की मौत हुई है. जिसमें 2 गाय तथा 6 बछड़े शामिल हैं. ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस तथा नहर पर रहने वाले कलीम की मदद से मृत सभी जानवरों को तीन जेसीबी द्वारा जमीन में दफना दिया गया है. लंपी वायरस की वजह से छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में नहीं रखा गया है. जैसे ही इस बीमारी का प्रकोप कम हो जाएगा, सभी छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में रख दिया जाएगा. कोई भी छुट्टा मवेशी मार्ग पर नहीं दिखाई देंगे.
Also Read: इटावा में सड़क हादसा, बेकाबू कार ने तीन को रौंदा, दो की मौके पर मौत