CWC की बैठक आज, राहुल गाँधी समेत यह नेता होंगे शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियां के INDIA गठबंधन के गठन और मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शनिवार से हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू हो रही है। जहाँ तीन दिवसीय इस कार्य समिति की बैठक में पांच राज्यों की आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी और उसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे, वहीं बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित आला कांग्रेस नेता हाजिर रहेंगे। वहीं इस बैठक का एक उद्देश्य तेलंगाना में पार्टी के संगठन को मजबूत करना है, वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की पृष्ठभूमि में हो रही कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक का मुख्य फोकस इस साल पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हैं।
उसके साथ ही कांग्रेस अगले साल लोकसभा चुनाव की भी तैयारी कर रही है, जैसा कि कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल कहते हैं कि पार्टी पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में सरकार बनाएगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के पहले की रणनीति पार्टी द्वारा तय की जाएगी और उस रणनीति के तहत चुनाव में उतरेगी।
Also Read: ‘अखिलेश के इशारे पर स्वामी प्रसाद देते हैं विवादित बयान’, डिप्टी सीएम का बड़ा हमला