Lucknow News: मकान गिरने से 5 लोगों की हुई मौत, जर्जर मकान में रह रहा था पूरा परिवार
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है, जहाँ एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार यहां एक मकान गिर गया, वहीं मकान के मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची, जहाँ बचाव टीम मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने में जुटी है।
यह हादसा लखनऊ के आलमबाग में हुआ है, जानकारी के अनुसार मकान जर्जर हो चुका था, वहीं हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बता दें सतीश चंद्र की मां रेलवे में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी थीं, उन्हें ही यह मकान अलॉट हुआ था। सतीश प्राइवेट जॉब करते थे और इसी मकान में वह अपने परिवार के साथ रहते थे।
वहीं मकान काफी पुराना था और पूरी तरह से जर्जर हो चुका था, स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई मकान जर्जर हाल में हैं, इसको लेकर रेलवे ने यहां लोगों को मकान खाली करने का निर्देश भी दिया था। कई लोगों ने मकान खाली भी कर दिया था, वहीं सतीश को भी मकान खाली करने का नोटिस मिला था, बावजूद इसके वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
घटना देर रात की है, आलमबाग के आनन्द नगर फतेहअली चौराहे के किनारे रेलवे कालोनी में यह हादसा हुआ है। जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों के नाम सतीश चंद्र (40 वर्ष), सरोजनी देवी (35 वर्ष), हर्षित (13 वर्ष), हर्षिता (10 वर्ष) और अंश (5 वर्ष) शामिल हैं।
Also Read: Varanasi News: गंगा घाटों पर लगे पोस्टर, INDIA गठबंधन के नेताओं को ना आने की अपील