बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को बताया ‘पोटैशियम साइनाइड’, कांग्रेस नेता ने उन्हें कहा ‘चिरकुट’

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ श्री रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद से सियासी बवाल छिड़ गया है. एक कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने रामचरितमानस की तुलना पोटैशियम साइनाइड से की है. इसको लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चंद्रशेखर पर जबरदस्त हमला बोला है.

प्रमोद कृष्णम का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पोस्ट करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को उनके बयान को लेकर घेरा. उन्होंने लिखा कि ‘श्री राम चरित मानस को ‘पोटेशियम सायनाइट’ बताने वाले ‘बिहार’ के मंत्री जी को अपना नाम ‘चिरकुट’ शेखर रख लेना चाहिये.’

क्या कहा था चंद्रशेखर ने

दरअसल, हिंदी दिवस के मौके पर बीते गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस में उल्लेख किए गए कुछ कंटेंट पोटैशियम साइनाइड के बराबर है. उन्होंने चौपाई ‘पूजही विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पुजहु वेद प्रवीना’ को इंगित करते हुए कहा कि इसमें क्या कहा गया है. मंत्री ने यहां तक कह दिया कि जब तक इसमें पोटैशियम साइनाइड रहेगा तब तक मैं विरोध करूंगा.

बीजेपी और जेडीयू ने भी घेरा

शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर उन्हें सनातन से इतनी दिक्कत है तो धर्म बदल लें. शिक्षा मंत्री को भले रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड दिख रहा है, लेकिन सही अर्थों में बिहार की राजनीति के लिए आरजेडी जैसी पार्टी ही पोटैशियम साइनाइड है.

वहीं, बिहार महागठबंधन में सहयोगी जेडीयू ने शिक्षा मंत्री के बयान पर जोरदार पलटवार किया है. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जिनको रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड दिखता है, वह अपनी विचारधारा खुद तक ही सीमित रखें, इसे पार्टी या इंडिया गठबंधन पर थोपने की कोशिश न करें. हम सभी धर्म और उनके धार्मिक ग्रंथों का सम्मान करते हैं, कुछ लोग मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते हैं.

 

Also Read: ‘आप राहुल गांधी का बहिष्कार करें’, बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.