अयोध्या: बस चेकिंग के दौरान 1 यात्री की मौत, हंगामा देख मौके से खिसके ARTO
Sandesh Wahak Digital Desk : अयोध्या में शुक्रवार को परिवहन विभाग के ARTO द्वारा बस की चेकिंग के दौरान दो बीमार यात्रियों की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि अधिक गर्मी पड़ने और मौके पर कोई मेडिकल मदद ना मिलने की वजह से बीमार यात्रियों की जान चली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ARTO की टीम NH 27 पर थाना रौनाही के सामने चेकिंग कर रही थी। जिसके तहत कई प्राइवेट बसों को रोका गया था। तो वहीं दिल्ली से बिहार जा रहीं दो बसों में बीमार यात्री भी थे, उन्हें मेडिकल मदद चाहिए थी। 3 घंटे चेकिंग के दौरान बस थाना रौनाही के सामने खड़ी रही और इस दौरान दोनों यात्रियों की मौत हो गई।
तो वहीं यात्रियों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बीमार यात्री रामचंद्र की मौत हो गई। मृतक रामचंद्र के बेटे नीतीश ने बताया कि उसके पिता की गर्मी के कारण मौत हो गई। वह पहले से बीमार चल रहे थे।
दो यात्रियों की मौत पर बसों में सवार यात्रियों ने शुरू कर दिया। उन्होंने इस कड़ी धूप में बसों की चेकिंग पर नाराजगी जताई। हंगामा बढ़ता देख ARTO प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके से निकल गए। दोनों शवों को बस से ही बिहार के लिए रवाना कर दिया गया।
Also Read : Bareilly Crime: दबंगों ने युवक को बिजली के खंबे से बांधकर पीटा, Video वायरल