Lucknow: 23 सालों के बाद होगा डेविस कप मैचों का आयोजन, CM योगी ने किया शेड्यूल का ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 2 में भारत और मोरक्को के बीच होने वाले मैचों की ड्रॉ सेरेमनी के अवसर पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह अत्यंत स्मरणीय क्षण है कि लगभग 23 वर्षों के बाद डेविस कप के रूप में एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी, जिसमें लीग मैच भारत और मोरक्को के बीच 16 और 17 सितंबर को विजयंत खंड गोमती नगर में जो टेनिस कोर्ट बनाया गया है, वहां पर संपन्न होंगे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं. पूरा विश्वास है कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से और मोरक्को से आए हुए खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के अंदर इस आयोजन के साथ जुड़ने में आनंद की अनुभूति होगी और आपके खेलों के माध्यम से देश और प्रदेश के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होने और इसके माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होगी.

इससे पहले सीएम योगी ने ड्रॉ खोलकर मैचों के शेड्यूल का भी ऐलान किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने डेविस कप के लिए लखनऊ आए विशिष्ट अतिथियों को ओडीओपी उपहार देकर सम्मानित किया. इनमें पूर्व टेनिस लीजेंड विजय अमृतराज भी शामिल रहे. इस दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया और उन्होंने सीएम योगी के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया.

डेविस कप का ड्रॉ

पहला सिंगल मैच: मुकुंद शशि कुमार वर्सेज लीनी यसीन
दूसरा सिंगल मैच: सुमित नागल वर्सेज मुंडीर एडम
डबल्स मैच: रोहन बोपन्ना-युकी भांबरी वर्सेज बेंचेट्रिट इलियट-ललामी लारोसी यूनिस
तीसरा सिंगल मैच: सुमित नागल वर्सेज लीना यसीन
चौथा सिंगल मैच: मुकुंद शशि कुमार वर्सेज मुंडीर एडम

 

Also Read: Lucknow: देश को विश्वगुरु बनाने के अनुरूप तैयार हो रहे बच्चे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.