‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा’ कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर तंज
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इधर-उधर की बातें करके ‘महंगाई की महालूट’ से ध्यान भटकाना चाहते हैं।
उन्होंने यह दावा भी किया कि आगामी चुनावों में जनता ‘महंगाई की महालूट’ का बदला लेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीटर पर महंगाई को लेकर एक चार्ट भी साझा किया गया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि प्रमुख खाद्य वस्तुओं पर महंगाई दर 10 प्रतिशत के करीब है
तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा ?
मोदी जी, इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, 'महँगाई द्वारा महालूट', से हटाना चाहतें हैं।
मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महँगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20% सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
खान-पान की… pic.twitter.com/abQbF85Wcb
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 15, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा ?
उन्होंने कहा, मोदी जी इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, ‘महंगाई की महालूट’, से हटाना चाहतें हैं। मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महँगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने दावा किया खान-पान की चीज़ों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक़ सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘‘महंगाई के मुद्दे पर जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।
Also Read : आबकारी नीति मामला: सिसोदियो को अभी राहत नहीं, 4 अक्टूबर तक टली सुनवाई