Gorakhpur Crime: युवती से बलात्कार कर बनाया वीडियो, धमकी देकर लिए नकदी और गहने
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के गोरखपुर से बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के तिवारीपुर इलाके की एक युवती को जन्मदिन पार्टी में बुलाकर उसके साथ आरोपी शख्स ने बलात्कार कर वीडियो बनाया. इसके बाद वायरल करने की धमकी देकर नकदी और गहने लेता रहा.
वहीं, आरोपी शख्स को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि जन्मदिन के दिन नशीला पदार्थ खिलाकर युवती को बेहोश कर इस वारदात को अंजाम दिया गया.
पिछले कुछ महीनों से आरोपी शख्स फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. घर के लॉकर से गहने गायब होने पर मां ने जब पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया. आरोपी की पहचान जफर कॉलोनी बहरामपुर निवासी सैफ अली हासमी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सैफ अली युवती के साथ कॉलेज में पढ़ता था. करीब एक साल पहले उसने युवती को अपने घर जन्मदिन पार्टी में बुलाया था. उसके घरवाले कहीं गए थे. खाने के सामान में उसने नशीली गोलियां मिला दीं.
युवती के बेहोश होने पर बलात्कार किया और वीडियो भी बना लिया. उसने युवती की अश्लील फोटो भी खींच ली. फिर युवती को फोटो व वीडियो दिखाकर समय-समय पर संबंध बनाने के साथ ही नकदी और गहने भी लेता था. डर की वजह से युवती उसकी हर बात मानती चली गई. धीरे-धीरे घर के कई गहने गायब हो गए.
बीते 12 सितंबर को युवती की मां ने जब लॉकर खोला तो गायब गहने देखकर बेटी से पूछताछ की. इसके बाद सच्चाई सामने आ गई. पीड़ित युवती मां के साथ बुधवार को थाने गई थी. एसओ दीपक सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है.
Also Read: Fatehpur Crime: नंबर प्लेट बदलकर चोरी की ओमनी कार, एम्बुलेंस बनाकर करते थे अवैध कारोबार