Mumbai: एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान दो टुकड़ों में बंटा, दो चालक दल समेत 8 लोग घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक चार्टर्ड विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलने के बाद विमान दो टुकड़ों में बंट गया. हादसे के बाद रनवे पर सभी परिचालन बंद कर दिया गया. हालांकि, थोड़ी देर के बाद परिचालन फिर से बहाल भी कर दिया गया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि विमान में सवार सभी आठ लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि विशाखापत्तनम से मुंबई आया वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विमान मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरते समय फिसल (वेर ऑफ) गया. विमान में छह यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे. भारी बारिश के साथ दृश्यता 700 मीटर थी.

इस घटना के बाद शाम करीब 05:00 बजे के आसपास एयरपोर्ट के दोनों रनवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. इसके बाद लगभग 06:47 बजे एक रनवे पर परिचालन फिर से शुरू किया गया. वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की टीम मौके पर मौजूद रही.

 

Also Read: बिहार में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 18 छात्र हुए लापता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.