Fatehpur Crime: नंबर प्लेट बदलकर चोरी की ओमनी कार, एम्बुलेंस बनाकर करते थे अवैध कारोबार
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के फतेहपुर से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला उजागर हुआ है. यहां पर चोरी की मारुति ओमनी कार को एम्बुलेंस बनाकर शहर भर में दौड़ाया गया. इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी की ओमनी के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है, जो नंबर प्लेट बदलकर एम्बुलेंस के रूप में उसे संचालित कर रहा था. इस एम्बुलेंस से कई अवैध कामों को भी अंजाम दिया जाता था, जिसकी पड़ताल में पुलिस लगी है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर ने अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन सवार व्यक्ति को सदर अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम सद्दाम हुसैन पुत्र हसन अली निवासी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा सदर कोतवाली बताया है.
फतेहपुर~ थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
चोरी की ओमनी कार, 02 अदद नंबर प्लेट व लोहे के कटे प्लेट पर चेसिस नंबर अंकितशुदा सहित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/BzROh4wFmJ— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) September 13, 2023
अभियुक्त सद्दाम हुसैन के पास से पुलिस टीम ने एक चोरी की ओमनी कार गाड़ी, उसके अंदर रखे लोहे के कटे हुए प्लेट व चेचिस नंबर भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, बरामद ओमनी कार को अभियुक्त ने कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली व नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले से चोरी किया था, जिसे उसने चेकिंग से बचने के लिए एम्बुलेंस बना लिया था. उसमें जाली नंबर डालकर अवैध काम किया जाता था. एम्बुलेंस होने की वजह से पुलिस शक भी नहीं करती थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Also Read: ‘न्याय दिलाओ, बलात्कारी को सजा दिलाओ’, बरेली में तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची प्रेग्नेंट युवती