अल्पसंख्यकों से जुड़ी योजनाओं का हो तेजी से विकास- धर्मपाल सिंह

Sandesh Wahak Digital Desk : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन एक परियोजना को पूर्ण किया जाए, ताकि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा कौशल विकास से जुड़ी सुविधाओं का सृजन कर विकास एवं रोजगार के अवसरों का सृजन तीव्र गति से हो सके।

धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन 851 परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण करके क्रियाशील बनाया जाए और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। सिंह ने कहा कि मिनी आईटीआई को एससीवीटी से जोड़ने का प्रयास किया जाए। जिससे कि मिनी आईटीआई में गुणात्मक परिवर्तन आ सके और परम्परागत शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को उनकी अभिरूचि के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नवाचार, रोजगार और उद्यमशीलता से जोड़ा जाये।

कहा- आईटीआई को एससीवीटी से जोड़ने का जल्द हो प्रयास

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने गुरुवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत संचालित कार्यक्रमों की भौतिक-वित्तीय प्रगति और मदरसा शिक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अशासकीय अरबी-फारसी मदरसा मान्यता, प्रशासन और सेवा विनियमावली-2016 में आवश्यक संशोधन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि वर्तमान आधुनिक शिक्षा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्रायें दीनी तालिम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और विज्ञान के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ सके और उनका सर्वागीण विकास सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि मदरसों में व्यावसायिक शिक्षा व कम्प्यूटर की शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समाज के हितों के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है और वक्फ की संपतियों का सदुपयोग अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए होना चाहिए। वक्फ की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और वक्फ की सम्पत्तियों को जनोपयोगी बनाने के लिए हर संभव कार्य किया जाये।

163 परियोजनाएं पूर्ण कराई गई

अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023-24 माह अप्रैल से अगस्त तक कुल 163 परियोजनाएं पूर्ण कराई गई हैं तथा 180.89 करोड़ की वित्तीय स्वीकृतियॉ जारी की गई है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल में 15 परियोजना इकाईयां, माह मई में 33 परियोजना इकाईयां, माह जून में कुल 46, जुलाई में 34 तथा माह अगस्त में 35 परियोजना इकाईयां पूर्ण करायी जा चुकी है। पूर्ण परियोजना इकाइयों में राजकीय पॉलीटेक्निक 02, प्राइमरी स्कूल 08, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष 99, ऑगनबाड़ी केन्द्र 30, ट्वायलेट ब्लाक 05, होम्योपैथिक चिकित्सालय 02, राजकीय इंटर कालेज 07, हॉस्टल 01, हाईस्कूल 01, पीएचसी 08 तथा 01 आयुर्वेदिक हास्पिटल सम्मिलित हैं।

Also Read : Lucknow News: वकीलों की पुलिस से हुई झड़प, बवाल से कई रास्ते ब्लॉक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.