Asia Cup: टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, अगले मैच में मिल सकता है मौका
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अभी एक और मुकाबला होना बाकी है। वहीं इसका फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा, इसके पहले 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होना है। बता दें वैसे तो इस मैच का कोई महत्व नहीं है, अगर टीम इंडिया जीतेगी तो उसके छह अंक हो जाएंगे, वहीं अगर बांग्लादेश ने जीत दर्ज की तो उनके पास दो अंक हो जाएंगे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। जहाँ टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी अब लगता है कि फिट हो गया है, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उसे खेलने का मौका प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023 में केवल दो ही मैच खेले हैं। इसमें से एक में तो उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई और दूसरे में आई भी तो उनका बल्ला नहीं चला।
बता दें टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर किया था। दूसरी ओर भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले से पहले जब भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए उतरी तो श्रेयस अय्यर भी नजर आए। इससे लगता है कि वे अब ठीक हो गए हैं। वैसे भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मुकाबला बहुत ज्यादा अहम नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट देने के बारे में सोचा जा सकता है। चाहे केएल राहुल या फिर ईशान किशन।
Also Read: SL vs PAK: अगर श्रीलंका को मिली हार, तो भारत-पाकिस्तान में फिर से हो सकता है मुकाबला