आजम खान मामले में डिप्टी CM ने किया अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया है.
केशव प्रसाद ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसा नहीं है. अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है. अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए.’
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आज़म खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसा नहीं है।… pic.twitter.com/KLLXolUls0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
इससे पहले अखिलेश यादव ने आजम खान पर हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पोस्ट करते हुए कहा कि ‘सरकार जितनी कमजोर होगी उतना ही विपक्ष पर छापे बढ़ते जाएंगे.’
सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2023
बता दें कि आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह से आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी कुछ जगहों की छापेमारी की गई है. ये छापेमारी मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई है.
Also Read: ‘सरकार जितनी कमजोर होगी…’, आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज