रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की मेक इन इंडिया की तारीफ, कहा- सही काम कर रहे हैं PM मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पुतिन ने मंगलवार 12 सितंबर को पीएम मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा की मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने में ‘सही काम’ कर रहे हैं। पुतिन ने 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEF) में रूसी निर्मित कारों पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की है।

पुतिन ने कहा कि घरेलू स्तर पर निर्मित ऑटोमोबाइल का उपयोग किया जाना चाहिए और भारत पहले ही पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी नीतियों के माध्यम से इसका उदाहरण पेश कर चुका है।

पुतिन ने किया मेक इन इंडिया का जिक्र

फोरम में एक संबोधन में पुतिन ने कहा, ‘आप जानते हैं, हमारे पास तब घरेलू स्तर पर निर्मित कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास हैं। यह सच है कि वे मर्सिडीज या ऑडी कारों की तुलना में अधिक मामूली दिखती हैं, जिन्हें हमने भारी मात्रा में 1990 के दशक में खरीदा था। लेकिन, यह कोई मुद्दा नहीं है।

मुझे लगता है कि हमें अपने कई साझेदारों का अनुकरण करना चाहिए, उदाहरण के लिए, भारत। वे भारतीय निर्मित वाहनों के निर्माण और उपयोग पर केंद्रित हैं। मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री मोदी सही काम कर रहे हैं।

पुतिन की यह टिप्पणी भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ द्वारा शनिवार को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद आई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.