‘ढोंगियों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं’, सनातन धर्म विवाद को लेकर कांग्रेस का BJP पर पलटवार
Sandesh Wahak Digital Desk : सनातन धर्म को लेकर छिड़े विवाद में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। ऐसे में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। तो वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उसे सनातन और राष्ट्रवाद पर ‘ढोंगियों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है’।
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है।
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का गुप्त एजेंडा है।
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा और कहा कि सोनिया गांधी इस मामले पर अगर चुप्पी साधे रहेंगी। तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सनातन धर्म का विरोध करना ‘इंडिया’ के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है।
तो वहीं बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी से हमें राष्ट्रवाद, सनातन धर्म और आजादी के आंदोलन में योगदान पर प्रमाणपत्र नहीं चाहिए। क्योंकि इन सब पर उनका स्कोर निल बटे सन्नाटा है। कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘हमें किसी से भी, खासतौर पर ढोंगियों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है’।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की एक टिप्पणी से जुड़े सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सनातन धर्म में इस तरह की भाषा और आचरण की उम्मीद नहीं की जाती।
Also Read : सनातन धर्म विवाद: विपक्षी गठबंधन पर बीजेपी नेता का वार, राहुल और सोनिया की चुप्पी…