उद्धव ठाकरे के बयान पर गरमाई सियासत, केशव मौर्य बोले- ‘तो हनुमानजी गदा लेकर घूम रहे’
Sandesh Wahak Digital Desk : राम मंदिर को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान के बाद यूपी में सियासत गरमा गई है। जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘रामलला विराजमान होंगे तो हनुमानजी गदा लेकर घूम रहे होंगे’। केशव मौर्य ने कहा कि ऐसे बयान को लेकर उद्धव ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए।
डिप्टी सीएम ने ठाकरे के बयान पर हमला बोलते हुए कि, जब रामलला अपने जन्मस्थान पर 500 साल बाद विराजमान होंगे। तो किसी को खरोंच भी नहीं आएगी। यूपी की पुलिस हर समय सजग और सतर्क है। उन्हें इस तरह का बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए। हमारा प्रदेश गुंडागर्दी और दंगामुक्त प्रदेश है।
#WATCH | Lucknow: On Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray’s remarks on Ram Mandir, Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya says, “… No one will get even a scratch in Uttar Pradesh when the Ram Lalla would be placed at his birthplace after 500 years. Law and order in Uttar Pradesh… https://t.co/76J0MKm5wp pic.twitter.com/Jr4PQGyrzk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘श्री रामलला के मंदिर पर फैसला आया तब कुछ नहीं हुआ, भव्य मंदिर बन रहा है तब कुछ नहीं हुआ.. भूमि पूजन हुआ तब कुछ नहीं हुआ, जब रामलला विराजमान होंगे तो हनुमान जी चारों तरफ गदा लेकर घूम रहे होंगे’।
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान गोधरा जैसी घटना की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं। आपको बता दें राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होनी है। जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
Also Read : सनातन धर्म विवाद: विपक्षी गठबंधन पर बीजेपी नेता का वार, राहुल और सोनिया की चुप्पी…