UP Police के कर्मियों को मिलेगा ढाई गुना ज्यादा मोटरसाइकिल भत्ता

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी पुलिस के कर्मियों का मोटरसाइकिल भत्ता बढ़ाने की मंजूरी कैबिनेट से मंगलवार को मिल चुकी है. इसके तहत अब पुलिस में तैनात आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी को 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाएगा. इससे पहले आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी को 200 रुपये साइकिल भत्ता दिया जाता था, जिसे मोटरसाइकिल भत्ते में परिवर्तित करने के साथ 500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि देने की मंजूरी प्रदान की गई है.

मोटरसाइकिल भत्ता बढ़ाने से यूपी सरकार पर 6.78 करोड़ रुपये अतिरिक्त वार्षिक व्ययभार आने का अनुमान है. कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वित्त विभाग के साल 2018 के शासनादेश के मुताबिक, प्रदेश के समस्त विभागों के साइकिल भत्ता के लिए पात्र कर्मियों के लिए 200 रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया था.

उन्होंने कहा कि अन्य राजकीय विभागों के समकक्ष कर्मियों, जिन्हें साइकिल भत्ता अनुमन्य है, से पुलिस विभाग के आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी के पृथक कार्यदायित्व के दृष्टिगत अल्प समय में घटनास्थल, विभिन्न प्रकार की अति महत्वपूर्ण ड्यूटी पर पहुंचना होता है, जो वर्तमान हालात में साइकिल से संभव नहीं है. लिहाजा, कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए साइकिल के स्थान पर मोटरसाइकिल के प्रयोग व इसके लिए उन्हें साइकिल भत्ते के स्थान पर मोटरसाइकिल भत्ता देने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है.

 

Also Read: UP Cabinet Meeting: बुंदेलखंड को बड़ी सौगात, बनेगा औद्योगिक विकास प्राधिकरण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.