चीन के रक्षा मंत्री हुये लापता, देश में मचा हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के पड़ोसी देश चीन में बड़ी खलबली मची हुई है, जहाँ रक्षा मंत्री ली शांग फू के लापता होने के बाद जिनपिंग सरकार हिल गई है। दूसरी ओर ली शांग फू के लापता होते ही बड़े पैमाने पर रक्षा मंत्रालय के टॉप अधिकारियों की गिरफ़्तारी की गई है, बताया जा रहा है जिनपिंग को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है, इसलिए यह जिनपिंग का अपने विरोधियों को दबाने का प्लान हो सकता है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में रक्षा विभागों के प्रमुख भी शामिल हैं, यह गिरफ्तारियां अनुशासनहीनता के नाम पर हुई हैं। बता दें इस साल यह दूसरी ऐसी घटना है, जब चीन के VVIP गायब हुए हैं। इसके पहले चीन के विदेश मंत्री भी अचानक गायब हो गए थे, वहीं जिनपिंग को समझने वाले दावा कर रहे हैं कि इन घटनाओं के पीछे जिनपिंग हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने करीबियों को ही रास्ते से हटाने के लिए बदनाम हैं, वहीं चीन के इस तानाशाह ने अपने कई ऐसे करीबियों को दुनिया की नजरों से ओझल कर दिया जो भविष्य में उनकी सरकार के लिए खतरा बन सकते थे। बता दें 29 अगस्त को ली शांग फू आखिरी बार देखे गए, जहाँ उन्होंने बीजिंग में चीन-अफ्रीका फोरम के मंच से भाषण दिया था। इसके बाद 29 अगस्त की शाम से ली शांग फू के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वहीं खबर यह भी है कि ली शांग फू पर भ्रष्टाचार के आरोप थे।
वहीं रक्षा मंत्री बनने से पहले ली शांग फूसैन्य उपकरण विकास विभाग के मंत्री थे।

Also Read: Britain: नए कोविड स्वरूप को लेकर चिंता, सर्दियों में दी जाएगी टीके की अतिरिक्त खुराक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.