IND VS PAK: पाकिस्तान को मिला झटका, यह गेंदबाज नहीं कर पायेगा गेंदबाजी

Sandesh Wahak Digital Desk: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, जहाँ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कोलंबो में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। वहीं हारिस रऊफ को रविवार को गेंदबाजी करते वक्त शरीर में खिंचाव महसूस हुआ था जिसके चलते उन्हें आगे गेंदबाजी नहीं करा पाने का फैसला किया गया है।

जानकारी के अनुसार हारिस रऊफ का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ये खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी चुनौती पेश कर रहा था। वहीं रऊफ ने इस मैच में 5 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने महज 27 रन खर्च किए थे, दूसरी ओर रऊफ के ना होने से पाकिस्तानी टीम को डेथ ओवर्स में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं हारिस रऊफ डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, जहाँ उनकी यॉर्कर्स शाहीन शाह अफरीदी से बेहतर आंकी जाती हैं और पिछले दो सालों में उन्होंने खुद को डेथ ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Also Read: IND vs PAK: श्रेयस अय्यर अचानक हुए टीम से बाहर, टीम इंडिया में किये गए यह अहम बदलाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.