पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिलेगा खास तोहफा, यह अभियान चलाएगी बीजेपी
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं, जहाँ उनके जन्मदिन के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भव: अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस बाबत बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का जन्मदिन है, जहाँ हमने तय किया है कि इस अवसर पर हम आयुष्मान भव: अभियान चलाएंगे और इसके तहत हम आरोग्य लक्ष्य सेवा का प्रचार-प्रसार करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि देश में 1,17,000 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। वहीं हमने तय किया है कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत इन सभी सेंटरों पर आयुष्मान मेला लगेगा और इसमें सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का उपचार होगा। इसके साथ ही हम देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। जानकारी के अनुसार आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।
इसके साथ ही यह अभियान 17 सितंबर से शुरू किया जाएगा जो कि 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। बता दें कि आयुष्मान भव: अभियान का आयोजन सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। वहीं इस अभियान में संबंधित स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा।
बता दें कि 17 सितंबर से शुरू हो रहे इस अभियान में आयुष्मान भारत योजना के पात्रहित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। वहीं इस अभियान के मद्देनजर माइक्रोप्लानिंग एवं सभी प्रशिक्षण पूरे कर लिए जाएंगे, इस अभियान के तहत आयुष्मान भारत के 100 फीसदी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां हीराबा के ले लिए एक लेख लिखा और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था। उन्होंने इस लेख में अपने बचपन का जिक्र किया था और बताया था कि कैसे उन्हें उनकी मां ने पाला था।
Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव को BJP मंत्री ने कहा ‘चिरकुट सपाई’ और ‘नाबालिग’