UP Politics: ‘अगर एक बाप की औलाद हो ओम प्रकाश राजभर तो…’, इस पार्टी के नेता ने दिया चैलेंज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ में बीजेपी के घोसी उपचुनाव हारने के बाद से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. इसी क्रम में अब सुभासपा से अलग होकर बनी सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने ओपी राजभर को बड़ा चैलेंज दे दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने ओपी राजभर को जहुराबाद विधानसभा से इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में बृजेश राजभर बड़े ही गर्मजोशी से कह रहे हैं कि जहुराबाद विधानसभा सीट पर ओपी राजभर सिर्फ समाजवादी पार्टी के कारण जीत पाए हैं. उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि वो (जहुराबाद विधानसभा सीट) तुम्हारी विरासत नहीं है. वो विरासत समाजवादी गठबंधन से तुम जीते हो. अगर एक बाप की औलाद हो ओम प्रकाश राजभर तो ये बृजेश राजभर चैलेंज करता है की जहुराबाद अपनी विधायकी से इस्तीफ़ा दे दो और फिर करवा लो उपचुनाव, तुमको छठी का दूध नहीं याद दिलवा दिया सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी तो हम भी एक बाप की औलाद नहीं.
उन्होंने आगे कहा कि कम से कम दारा सिंह चौहान में एक गुण तो जरूर था, कि वह स्वाभिमानी था. वह ऐसे ही भागकर नहीं चला गया. वो इस्तीफा दिया फिर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और चुनाव हार गया. उसको उस गद्दारी की लिस्ट में नहीं देखा जाएगा. जितनी बड़ी गद्दारी ओम प्रकाश राजभर ने किया.
Also Read: UP Politics: ‘भतीजे को हारने से पहले चाचा को हराना होगा…’, शिवपाल के समर्थन में सपा कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग