11 सितंबर से ओपन हो रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज, ऐसे करिये निवेश
Sandesh Wahak Digital Desk: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGBs) 2023-24 की दूसरी सीरीज सोमवार यानी 11 सितंबर से खुल रही है, जहाँ इसमें 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। वहीं इस बार के लिए सोने की कीमत 5,923 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन अप्लाय करने पर 50 रुपए की छूट मिलती है यानी आपको ये 5,873 रुपए प्रति ग्राम का पड़ेगा।
बता दें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। वहीं यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी।
इसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। SGBs में निवेश पर 2.50% का सालाना ब्याज मिलता है। पैसों की जरूरत पड़ने पर बॉन्ड के बदले लोन भी लिया जा सकता है। वहीं भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के पब्लिश्ड रेट के आधार पर बॉन्ड की कीमत तय होती है। इसमें सब्सक्रिप्शन पीरियड से पहले वाले हफ्ते के आखिरी तीन दिनों के रेट का एवरेज निकाला जाता है।
Also Read: IND vs PAK: श्रेयस अय्यर अचानक हुए टीम से बाहर, टीम इंडिया में किये गए यह अहम बदलाव