पुतिन-किम की मुलाकात से अमेरिका की सांसे फूली, जानिए इस मुलाकात के मायने
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में G20 देशों की महामीटिंग हो रही है, तो रूस में पुतिन और किम जोंग मिलने वाले हैं। वहीं यह वो मीटिंग है, जिससे वर्ल्ड ऑर्डर बदल सकता है, इस मुलाकात में जो कुछ होने वाला है, उससे युद्ध की आग बहुत भड़क सकती है। यही वजह है कि पुतिन और किम की मुलाकात से अमेरिका समेत पूरा नाटो परेशान है।
बता दें रूस की धरती पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बीच मुलाकात होने जा रही है, वहीं इस मीटिंग के बाद यूक्रेन का युद्ध महायुद्ध का रूप से सकता है। वहीं नॉर्थ कोरिया के 75वें स्थापना दिवस पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किम जोंग को बधाई दी, पुतिन ने कहा रूस और उत्तर कोरिया हर क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत करेंगे, यह हमारी सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
बता दें कि 10 से 13 सितंबर के बीच रूस के व्लादिवोस्तोक में पुतिन और किम के बीच मुलाकात होने जा रही है, वहीं इस मीटिंग में पुतिन और किम के बीच हथियारों को लेकर बड़ा करार होने जा रहा है, जहाँ किम जोंग रूस को हथियार देने की फाइल पर साइन करेंगे। वहीं इसके बदले वो पुतिन से परमाणु तकनीक मांग सकते हैं, यह वो डील है, जिससे सुपरपावर अमेरिका पर दोहरा आघात पड़ेगा।
एक तरफ अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन नॉर्थ कोरिया को एडवांस न्यूक्लियर टेक्नोलॉन्जी मिल जाएगी, तो दूसरी तरफ रूस को जंग के लिए हथियार और इस तरह अमेरिका को यूक्रेन और कोरिया दोनों फ्रंट पर बहुत बड़ा झटका लग जाएगा।
Also Read: मोरक्को में चारों ओर मातम, अब तक 2000 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि