आसानी से बदलना है 200 या 500 का फटा नोट, जानिए यह प्रक्रिया
Sandesh Wahak Digital Desk: कई बार एटीएम से भी फटा या टेप लगा नोट निकल आता है, तब आपको भारी भरकम कमीशन देकर कटे-फटे या पुराने नोट बदलवाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर बदलवा सकते हैं।
इसके साथ ही इसकी प्रोसेस भी बेहद आसान है, बता दें भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को खराब हो चुके, कटे-फटे, सड़े-गले या पुराने डैमेज्ड करेंसी नोट बदलने के डायरेक्शंस दिए हुए हैं। वहीं बैंकों को ऐसे नोटों के बदले में आम जनता को नए नोट देने होते हैं, जिसके लिए अब उन्हें आरबीआई के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।
वहीं फटे-पुराने नोट बदलने के लिए आपको बैंक खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है, इसके साथ ही आम आदमी किसी भी बैंक की ब्रांच में वर्किंग डेज में जाकर फटे-पुराने नोट बदल सकता है। वहीं किसी फटे-पुराने नोट को एक्सचेंज करने के लिए उसकी वैल्यूएशन से जुड़े नियम बनाए गए हैं, यहां आपको किसी भी बैंक ब्रांच से कटे-फटे नोट बदलवाने की पूरी प्रोसेस बताई गई है।
जानिए यह अहम बातें-
- अगर आपका फटा-पुराना नोट 50 रुपये या उससे कम राशि का है, और अगर उसके सीधे-सीधे दो टुकड़े हो गए हैं, तब आपको नोट की पूरी वैल्यू एक्सचेंज में मिलती है।
- अगर आपका फटा-पुराना नोट 50 रुपये से अधिक मूल्य का है, वहीं नोट का कोई एक टुकड़ा अगर पूरे नोट का 80 प्रतिशत या उससे अधिक है, तब आपको नोट की पूरी वैल्यू मिलेगी।
- अगर फटे नोट का एक टुकड़ा 80 प्रतिशत से कम लेकिन 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा है, तब आपको नोट की आधी कीमत के बराबर राशि वापस होगी।
- एक दिन में आप किसी भी बैंक से 5,000 रुपये तक की वैल्यू के फटे-पुराने नोट बिना किसी पूछताछ के बदल सकते हैं, वहीं एक दिन में आप मैक्सिमम 20 फटे-पुराने नोट ही किसी बैंक ब्रांच से बदल सकते हैं।
- बैंक नोटों की वैल्यूएशन करने के बाद आपके फटे-पुराने नोटों के बदले में फ्रेश कैश अमाउंट आपको बिना पूछताछ दे देते हैं।
- अगर आप इससे ज्यादा अमाउंट के फटे-पुराने नोट किसी बैंक ब्रांच से बदलवाते हैं, तब वो पैसा आपके खाते में जमा कर दिया जाता है। इसके साथ ही अगर फटे-पुराने नोटों की एक्सचेंज वैल्यू अगर 50,000 रुपये से ज्यादा है, तब आपको पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होती है।
Also Read: बैंक ऑफ बड़ौदा ने करीब 6 हजार एटीएम पर शुरू की UPI सुविधा