कोलंबो में बदला मौसम, भारत-पाकिस्तान मैच पर पड़ सकता है यह असर
Sandesh Wahak Digital Desk: कोलंबो में मौसम ने करवट ली है, जहाँ मौसम जो 24 घंटे पहले बिल्कुल भी बेईमान नहीं था, जिसके आसार 10 सितंबर को थोड़ा कम बेईमान होने के थे, वो अब और ज्यादा बेईमान हो चुका है। यह है कि कोलंबो के मौसम पर ताजा अपडेट भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को निराश ही करने वाला है, वहीं वैसे 24 घंटे पहले कोलंबो के मौसम की पिक्चर बिल्कुल क्लियर थी. क्योंकि 9 सितंबर को उसी साफ मौसम में वहां श्रीलंका और बांग्लादेश का पूरा मैच हुआ।
लेकिन, जो हालात 24 घंटे पहले थे, वही 24 घंटे बाद भी रहेंगे, इसकी संभावना ना के बराबर है। वहीं कोलंबो में 10 सितंबर का मौसम और भी ज्यादा बिगड़ गया है, इसके पहले वहां 90 फीसद बारिश की आशंका थी लेकिन, अब उसमें इजाफा हो चुका है। अब बारिश के आसार पूरे 100 फीसद हैं, वहीं कोलंबो के मौसम में आए इस बदलाव का असर अब पूरे-पूरे भारत-पाकिस्तान मैच पर पड़ने वाला है।
भारत और पाकिस्तान एशिया कप के सुपर फोर में भिड़ने वाले हैं, जहाँ अब से कुछ देर बाद दोनों टीमों की टक्कर कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर होनी है। यह मुकाबला तभी होगा जब बारिश की आशंका नहीं होगी और मौसम के ताजा हाल से पता चलता है कि बारिश कोलंबो में थमने वाली नहीं।
इसके साथ ही कोलंबो में बारिश ढलते दिन के साथ और बढ़ने की ही आशंका है, लोकल समय के अनुसार सुबह 10 बजकर 45 मिनट से कोलंबो में गरज के साथ छींटे पड़ने शुरू हो जाएंगे। समय के साथ इसमें बढ़ोत्तरी ही दिखेगी मतलब ये भारत-पाक मैच का रोमांच पानी-पानी होना तय है।
Also Read: जवान का दिखा तूफान, इतने दिनों में इतना पहुंचा ऑफिस कलेक्शन