झुग्गियां ढकने और जानवरों को पकड़ने पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, बोले- भारत की सच्चाई छिपाने की जरूरत नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर झुग्गियों को ढकने या ध्वस्त करने और आवारा जानवरों को पकड़े जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत की वास्तविकता को हमारे मेहमानों से छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।

कांग्रेस ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में शनिवार को दिल्ली में शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन से पहले झुग्गी-झोपड़ी वाले कुछ इलाके हरे कपड़े से ढके दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘सरकार हमें कीड़ा-मकोड़ा समझती है। हम इंसान नहीं हैं क्या? दिल्ली की रहने वाली रानी ये बात कहती हैं। G20 से पहले मोदी सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए इनके घरों को पर्दे से ढकवा दिया है। क्योंकि राजा को गरीब से नफरत है।’

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘भारत सरकार हमारे गरीबों और बेजुबान जानवरों को छिपाने में लगी हुई है। भारत की सच्चाई को हमारे मेहमानों से छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।’

वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक बयान में कहा कि जी20 का उद्देश्य सकारात्मक पहल के लिए विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच पर आना है। इसका उद्देश्य वैश्विक समस्याओं से सहयोगात्मक ढंग से निपटना है। झुग्गियों को या तो ढक दिया गया है या ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हज़ारों लोग बेघर हो गए। सिर्फ़ प्रधानमंत्री की छवि को चमकाने के लिए आवारा पशु बेरहमी से पकड़े गए हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है।

 

Also Read: ‘राहुल गांधी चीन के चंदे पर उगलते हैं भारत विरोधी जहर’ BJP नेता का बड़ा बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.