यूपी के 36 जिलों में भी अलर्ट जारी, भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग की तरफ से यूपी के 36 जिले बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की रात कई बार हल्की बारिश हुई। शनिवार को भी कई स्थानों पर बारिश हो रही है। जिसके चलते सुबह का मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश और 16 में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
कानपुर में सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी के मुताबिक, 20 जिलों में भारी बारिश और 16 जिलों में आज हल्की बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की तरफ से यह भी बताया गया कि बारिश का ये दौर 13 सितंबर तक जारी रहेगा।
Also Read : ‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस’ सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग