घोसी में हुई जीत तो अखिलेश यादव ने कसा बीजेपी पर तंज, बोले- …कई दलों के मंत्री हारे

Sandesh Wahak Digital Desk : मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव सपा ने भारी मतों से जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को करीब 42 हजार वोटों से हरा दिया है।

तो वहीं अब इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आ गई है। अखिलेश यादव ने सबसे पहले घोसी में जीत का एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने घोसी की जनता और सुधाकर सिंह को जीत की बधाई भी दे दी है।

अखिलेश यादव ने घोसी की जनता और विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी ने सिर्फ सपा के ही नहीं बल्कि I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाया है।

सपा प्रमुख ने कहा कि ये बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि घोसी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बीजेपी की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार है। ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है। ये भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है।

यादव ने दारा सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दलबदल-घरबदल की सियासत करनेवालों की हार है। ये बीजेपी के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करनेवाला नतीजा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है। जिसमें जीता तो एक विधायक है, लेकिन हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि ‘I.N.D.I.A.’ टीम है और ‘PDA’ रणनीति: जीत का हमारा ये नया फॉर्मूला सफल साबित हुआ है।

Also Read : ‘ये मूर्ख लोग है…’, उदयनिधि के सनातन धर्म वाली टिप्पणी पर बृजभूषण सिंह ने साधा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.