UPI से एटीएम में निकालिये कैश, इस बैंक ने शुरू की यह सुविधा

Sandesh Wahak Digital Desk: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स को एक खास सुविधा उपलब्ध करा दी है, वहीं बैंक ने देश भर में 6000 एटीएम को यूपीआई एटीएम फैसिलिटी में अपग्रेड कर दिया है, जिससे लोग बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाल सकेंगे।

बता दें यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के कॉर्डिनेशन से और एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम लॉन्च करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। बता दें बैंक ऑफ़ बड़ौदा के यूपीआई एटीएम को 5 से 7 सितंबर 2023 तक मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में शोकेस किया गया था।

जहाँ इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए, जो एटीएम के जरिये कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देता है, UPI एटीएम QR-आधारित कैश निकासी को सक्षम बनाता है, जिससे नकदी निकालने के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं रह जाती है।

UPI ATM से ऐसे निकालिये कैश

  • आप एटीएम स्क्रीन पर UPI कार्डलेस कैश विकल्प चुनें।
  • वहीं अब नकद निकासी राशि चुनें।
  • अगर कई बैंक खाते एक ही UPI आईडी से जुड़े हैं, तो डेबिट किए जाने वाले बैंक खाते का चयन करें।
  • अब UPI पिन का उपयोग करके लेनदेन की पुष्टि करें और नकदी कलेक्ट करें।

Also Read: आज सोना-चांदी में दिखी तेजी, जान लीजिये नए दाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.