जेलर फिल्म के एक्टर जी मारीमुथु का हुआ निधन, डबिंग करते वक्त हुआ हादसा
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी है, जहाँ लोकप्रिय तमिल अभिनेता और निर्देशक जी मारीमुथु का आज यानी 8 सितंबर को 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह सुबह लगभग 8.30 बजे, वो एक टीवी शो ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग करने गए थे। इसी दौरान वह गिर गए, जहाँ उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें मारीमुथु एक यूट्यूब सेनसेशन थे और उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की ‘जेलर’ और ‘रेड सैंडल वुड’ में देखा गया था। वहीं उनकी अचानक मौत से सभी को बड़ा झटका लगा, उनके परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी और दो बच्चे हैं, जिनका नाम अकिलन और ईश्वर्या है। वहीं जी मारीमुथु बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते थे, जिसे लेकर कई बार सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ जाती थी।
वहीं हाल ही में उन्होंने ‘जेलर’ में खलनायक के सहायक की भूमिका निभाई, जहाँ 8 सितंबर को वो अपने सहयोगी कमलेश के साथ टीवी शो ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग कर रहे थे। यह डबिंग चेन्नई के एक डबिंग स्टूडियो में थी। डबिंग करते हुए ही वो बेहोश हो गए। जब उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया तो वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Also Read: ‘Dream Girl 2’ को लेकर इस बात से खुश नहीं हैं परेश रावल! बोले- ‘मेरा रोल आयुष्मान जितना…