रूसी हमले में 17 यूक्रेनियों की हुई मौत, 32 लोग हुए घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्वी यूक्रेन के कोस्टियानटिनिव्का शहर में रूस के हमले में 17 लोगों की मौत की खबर है, वहीं इस हमले में मार्केट, दुकानों और फार्मेसी को निशाना बनाया गया है। यह शहर पूर्वी फ्रंट-लाइन में यूक्रेन के तबाह शहर बखमुत के करीब है, वहीं हमले के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी। दूसरी ओर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले की निंदा की है, जहाँ उन्होंने कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कुल 32 लोग घायल हुए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन यूक्रेन के दौरे पर है, वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमीत्रो कुलेबा के साथ भी मुलाकात की, जहाँ मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री ने यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है। वहीं इस नई सहायता में यूक्रेन को 665 मिलियन डॉलर की सैन्य और सुरक्षा सहायता शामिल है, इसके अलावा अमेरिका यूक्रेन को HIMARS मिसाइल सिस्टम, जैवलिन एंटी-टेंक हथियार, अब्राम्स टेंक और दूसरे हथियार देगा। वहीं जून में रूस के खिलाफ यूक्रेन की जबावी कार्यवाही शुरू होने के बाद किसी शीर्ष अमेरिकी नेता की पहली यात्रा है।
Also Read: चीन में नहीं इस्तेमाल होगा आईफोन, सरकार का बड़ा फैसला