सनातन विवाद पर भड़के सीएम योगी, बोले- चुनौती देने वाले खुद मिट गए
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सनातन धर्म’ विवाद पर बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो सनातन रावण, कंस के अहंकार और बाबर, औरंगजेब के अत्याचार से नहीं मिटा, वह इन तुच्छ सत्ता परजीवियों से क्या मिट पाएगा।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को राजधानी के पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आज जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ने के लिए कार्य कर रहा है। अपनी विरासत का सम्मान करते हुए एक नयी ऊर्जा से आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है। बहुत सारे लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा। भारत की प्रगति, भारत की समृद्धि, वैश्विक मंच पर भारत को जिस तरह से एक नये अवतार के रूप में जाना जा रहा है, यह कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।
अमृत महोत्सव में भारत नयी उपलब्धियों के साथ दुनिया में जाना जा रहा
सीएम योगी ने कहा, ‘आज पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव में भारत नयी उपलब्धियों के साथ दुनिया में जाना जा रहा है। लेकिन इन उपलब्धियों को कहीं न कहीं कमजोर करने के लिए ऐसे लोगों के द्वारा भारत, भारतीयता, भारत की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का प्रयास किया जा रहा है’।
उन्होंने कहा, ‘विरासत को अपमानित करने और विरासत के प्रति समाज की दृष्टि को कमतर करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। लेकिन ये सब भूल गये हैं कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस के अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से। वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा। आज इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए।’
मानवता का धर्म जो सनातन धर्म
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता का धर्म जो सनातन धर्म है, उस पर उंगली उठाने का मतलब मानवता को संकट में डालने का कुत्सित प्रयास है।
सीएम योगी ने कहा कि याद करिये दुनिया का कौन ऐसा मत, मजहब और संप्रदाय है जिसके संकट के समय पलक पांवड़े बिछाकर उसके स्वागत के लिए सनातन धर्मावलंबियों ने उनकी सुरक्षा और उनके संरक्षण का कार्य नहीं किया है। हमने कभी नहीं कहा हम विशिष्ठ हैं। कोई सनातन धर्मावलंबी यह नहीं कहता हम विशिष्ठ हैं, या हमीं सब कुछ हैं।
उन्होंने सनातन धर्म को सूर्य की तरह ऊर्जा देने वाला बताते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति मूर्खतावश सूर्य की तरफ थूकने का प्रयास कर रहा है तो उसे समझना चाहिए कि सूर्य तक उसका थूक नहीं पहुंचेगा, बल्कि पलटकर थूक उसके सिर पर ही गिरेगा। साथ ही उसकी आने वाली पीढ़ियों को लज्जित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी को भारत की परंपरा पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।
आदित्यनाथ ने कहा कि ईश्वर को मिटाने वाला मिट गया। उन्होंने कहा कि 500 साल पहले सनातन का अपमान हुआ। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, विपक्ष तुच्छ राजनीति करने का प्रयास कर रहा है।
क्या कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती नहीं दी थी?
उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत की प्रगति में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर काल में सत्य को झुठलाने का प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या रावण ने झुठलाने का प्रयास नहीं किया था? उससे पहले हिरण्यकश्यप ने ईश्वर की और सनातन धर्म की अवमानना करने का प्रयास नहीं किया था? क्या कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती नहीं दी थी? ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले आज क्या कर रहे हैं, उनकी स्थिति क्या है? सब कुछ मिट गया। कुछ नहीं बचा। जैसे सत्य है, शाश्वत है। वैसे ही सनातन धर्म भी सत्य और शाश्वत है।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिये।
Also Read : घोसी में उलटफेर के आसार, बीजेपी के दारा सिंह पीछे, सपा बना रही बढ़त