राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने योगी सरकार से मांगी मदद, अब इस मामले में लगायी गुहार
Sandesh Wahak Digital Desk: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर इंसाफ मांगा है। वहीं भानवी सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट के साथ संलग्न करते हुए मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि इस प्रकरण में पीड़िता को उचित इंसाफ दिलाएं।
कृपया निष्पक्ष जांच करवा कर पीड़िता को उचित इंसाफ दिलाने की कृपा करें। pic.twitter.com/cA9Py25Cnn
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 7, 2023
इसके साथ ही भानवी सिंह के इस ट्वीट से फिर से एक बार सियासी पारा गरमा गया है। वहीं शिकायती पत्र में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी समेत अन्य लोगों पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर में हिस्सेदारी को लेकर फर्जी हस्ताक्षर और लेनदेन का आरोप है। इसके पहले, विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा की साली की तहरीर पर सोमवार (चार सितंबर) को हजरतगंज थाने में उनकी पत्नी भानवी सिंह और एक न्यूज चैनल के वायर चेयरमैन समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं आरोप है कि साजिश के तहत चैनल पर आपत्तिजनक कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। बता दें हजरतगंज इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में राजा भइया की साली रहती हैं, जहाँ 30 अगस्त को उन्होंने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी। इसके साथ ही आरोप लगाया था कि 28 अगस्त को शाम को वह एक न्यूज चैनल देख रही थीं।
इस दौरान राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के केस से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया। इसके बाबत जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर हजरतगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों पर साजिश रचने, इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों द्वारा यौन उत्पीड़न और मानहानि की धारा के तहत केस दर्ज किया गया, वहीं तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
Also Read: घोसी में उलटफेर के आसार, बीजेपी के दारा सिंह पीछे, सपा बना रही बढ़त