पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठकों में लेंगे हिस्सा, जानें G-20 से जुड़े अपडेट
Sandesh Wahak Digital Desk: जी 20 के लिए दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं, जहाँ 50000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों, डॉग स्क्वायड और घुड़सवार पुलिस की मदद से दिल्ली को जमीन से लेकर आसमान तक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández lands in Delhi for the G20 Summit. pic.twitter.com/p4XurYSIUX
— ANI (@ANI) September 8, 2023
वहीं आज से 10 सितंबर तक दिल्ली के स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद हैं, पीेएम मोदी ने G-20 समिट में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें वसुधैव कुटुम्बकम और भारतीय संस्कृति की जीवंत विरासत के साथ आतिथ्य सत्कार की बात कही है।
जानकारी के अनुसार जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वहीं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं, दूसरी ओर स्पेन की सरकार ने बताया है कि देश के कार्यवाहक प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। पेड्रो सांचेज़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जहाँ सरकार ने एक बयान में कहा कि अर्थव्यवस्था मंत्री नादिया कैल्विनो और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस जी-20 शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Also Read: ‘एड्स और कुष्ठ रोग जैसा है सनातन धर्म’, उदयनिधि के बाद DMK नेता का विवादित बयान