सनातन धर्म विवाद: अपर्णा यादव बोलीं- अगर किसी और देश में ऐसा होता तो उन पर…

Sandesh Wahak Digital Desk: तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. बीजेपी इस पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है.

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर किसी और देश में ऐसा होता तो उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो गया होता. सनातन पर टिप्पणी करने वाले लोग अपने ही पूर्वजों का अपमान कर रहे हैं. उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.

अपर्णा ने कहा कि सनातन धर्म अजर है, अमर है. यह धर्म सर्वे भवंतु सुखिना, सर्वे संतु निरामया… अर्थात सभी का कल्याण करने वाली सोच का प्रचार करता है. हमारे देश में बाहरी आक्रांता आए उन्होंने भी इस धर्म को स्वीकृति दी, क्योंकि सनातन धर्म जीवन जीने की एक पद्घति है.

 

Also Read: ‘इस सरकार में मुसलमानों पर जुल्म हुआ है इसलिए…’ सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने BJP पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.