UP के इस शहर में छत पर जाने पर लगी रोक, जानें क्यों आया है यह आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर यूपी से है, जहाँ गाजियाबाद में लोगों को अपने ही घरों की छतों पर जाने को लेकर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर की छतों पर नहीं जाएगा। यहां तक कि अगर वॉशरूम छत पर बने हैं तो उसके इस्तेमाल के लिए भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई है, वहीं यह सरकारी पाबंदियां जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लगाई गई हैं।
बता दें दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद में भी G-20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रशासन ने शहर को सुंदर बनाने व सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है, जहाँ G-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के लिए हिंडन एयरपोर्ट के 200 से 500 मीटर के दायरे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से कहा कि वह गुरुवार से शनिवार तक अपने घरों की छत पर भी ना जाएं, यही नहीं, इन तीन दिनों के दौरान पुलिस के जवान भी एयरपोर्ट के पास बने मकानों की छत पर तैनात किए जाएंगे।
वहीं G-20 सम्मेलन के लिए हिंडन एयरपोर्ट को यहां आने वाले विदेशी मेहमानों के आगमन के लिए तैयार किया जा चुका है, इसके साथ ही एयरपोर्ट से 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर कहा गया है कि अगर उनके घर की छत के ऊपर बाथरूम भी बना है तो उसमें भी वह नहीं जाएंगे। इसके साथ ही यहां गांव के सभी लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसी स्थिति में वह पड़ोसियों का बाथरूम का व्यावहारिक रूप से प्रयोग करें।
साहिबाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पुलिस ने G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हिंडन एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जहाँ पुलिस ने एयरपोर्ट से 500 मीटर तक के दायरे में आने वाले घरों को चिन्हित किया है, जहां पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
Also Read: अजय राय का दावा, राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री, अमेठी में स्मृति ईरानी की जमानत होगी जब्त