ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने ‘इंडिया बनाम भारत’ बहस छेड़ी है: अभिषेक बनर्जी
Sandesh Wahak Digital Desk: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महंगाई, सांप्रदायिक तनाव, सीमा विवाद और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए बीजेपी ने ‘इंडिया बनाम भारत’ की बहस छेड़ी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जरिये एक्स (ट्विटर) पर जी-20 के एक भोज निमंत्रण पत्र को साझा किये जाने के बाद यह बहस छिड़ गयी है. इस निमंत्रण पत्र में द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ कहा गया है.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपन एक्स (ट्विटर) पर किये पोस्ट में लिखा कि ‘इंडिया बनाम भारत बीजेपी द्वारा रची गयी ध्यान बांटने की तरकीब भर है. इधर-उधर की बातें छोड़कर हम विषय पर आयें और इस सरकार को आसमान छूती कीमतें, बेलगाम महंगाई, सांप्रदायिक तनाव, बेरोजगारी, सीमा विवाद और डबल इंजन एवं राष्ट्रवाद के खोखले राग के लिए जवाबदेह ठहरायें. हम अपने ध्येय पर केंद्रित रहें.’
INDIA vs BHARAT is just a distraction orchestrated by the BJP. Let's cut to the chase and hold the govt accountable for skyrocketing prices, rampant inflation, communal tensions, unemployment, border disputes and their empty rhetoric of Double Engine and Nationalism. #StayFocused
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 6, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी संवादों में इंडिया के स्थान पर अचानक भारत के इस्तेमाल को लेकर मंगलवार को सवाल उठाया था. जी-20 भोज के निमंत्रण को लेकर उठे विवाद की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि दुनिया इंडिया के रूप में देश को जानती है.
Also Read: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने छोड़ा BJP का दामन, कहा- वादे पूरे नहीं किये