मानहानि के मामले में बजरंग पुनिया को कोर्ट से राहत, 14 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान बजरंग पुनिया को कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा दायर की गई आपराधिक मानहानि की याचिका पर निजी तौर पर पेश होने से छूट दे दी ।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने उन्हें यह राहत दी। उनके वकील ने मेडिकल आधार पर यह कहकर रियायत मांगी थी कि पुनिया को बुखार है और वह नहीं आ सकता। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर तय की है।
याचिका में दावा किया गया है कि पूनिया ने दूसरे पहलवानों के साथ जंतर मंतर पर 10 मई को हुई प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की। पहलवान महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर थे।
Also Read : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने छोड़ा BJP का दामन, कहा- वादे पूरे नहीं किये