जल्द बिक सकता है हल्दीराम, टाटा कर रही यह बड़ी तैयारी
Sandesh Wahak Digital Desk: शादी की बातचीत के दौरान टेबल पर परोसा जाने वाला ‘नमकीन’ हो या दोस्तों की नाइट पार्टी में खाया जाने वाला ‘स्नैक’, वहीं इन दोनों ही जगह एक ब्रांड का नाम सबसे ज्यादा लोगों की जुबान पर रहता है, वो है हल्दीराम।
वहीं टाटा ग्रुप स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने की योजना पर काम कर रहा है, अगर यह डील पूरी होती है तो रिटेल मार्केट में टाटा ग्रुप की टक्कर सीधे रिलायंस रिटेल और पेप्सी जैसी बड़ी कंपनियों से होगी। खबर यह भी है टाटा हल्दीराम की वैल्यूएशन से खुश नहीं है, टाटा ग्रुप हल्दीराम ब्रांड की 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से खुश नहीं है।
वहीं दूसरी ओर हल्दीराम एक और निवेशक के साथ 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर बातचीत कर रही है, यह एक प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी हल्दीराम के अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है।
टाटा ग्रुप की इसी कंपनी के पास ब्रिटेन के पॉपुलर टी-ब्रांड टेटली का मालिकाना हक है, वहीं भारत में स्टाबक्स का बिजनेस भी यही कंपनी देखती है। दूसरी ओर टाटा ग्रुप का कहना है कि हल्दीराम का सालाना टर्नओवर 1.5 अरब डॉलर है, ऐसे में 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन थोड़ा अजीब है।
Also Read: अब घर खरीदना होगा आसान, तुरंत मिलेगा लोन