Maharajganj Crime: नाबालिग दलित लड़की का बलात्कार और उसके पिता की हत्या, BJP नेता पर केस दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के महाराजगंज में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने हत्या व रेप का केस दर्ज किया है. बीजेपी नेता पर नाबालिग दलित लड़की संग बलात्कार करने और विरोध पर उसके पिता की हत्या करने का गंभीर आरोप है. इस मामले पुलिस ने मासूम रजा के खिलाफ 302, 376, 354, 452, 323, 504, 506, बाल संरक्षण अधिनियम, 3/4 3(2) (v) जैसी आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.
बीजेपी नेता ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
आरोप है कि बीजेपी नेता रजा ने शहर में किराए पर रहने वाले संतकबीरनगर के दलित परिवार की बड़ी बेटी के साथ पहले बलात्कार किया, लड़की के पिता ने देखा तो अनजान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. लेकिन, बीजेपी नेता के रसूख की वजह से पीड़ित परिवार को अभी तक रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है.
वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी नेता राही मासूम रजा ने सभी तरह के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उसने कहा कि षडयंत्र के तहत उसे फंसाया जा रहा है. साजिश करने वाले बेनकाब होंगे.
पीड़िता ने तहरीर में लिखी ये बात
इस पूरे घटनाक्रम में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि घटना बीते 28 अगस्त की रात 08:00 बजे की है. उसका परिवार संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र का रहने वाला है. रोजी-रोटी की तलाश में पिता अपनी 4 बेटियों और 8 साल के बेटे के साथ महाराजगंज आया था. किराये के मकान में रहने के दौरान लड़की का परिवार आरोपी के संपर्क में आ गया. लड़की का पिता पिछले 5 साल से शहर में फुटपाथ के किनारे चाट-पकौड़ा बेचता था.
पीड़िता के मुताबिक, 28 अगस्त की रात को उसके पिता दुकान पर थे. उसी समय राही मासूम रजा उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ बलात्कार करने लगा. तभी उसके पिता घर आ गए. बेटी के साथ दरिंदगी देख उसे बचाने के लिए विरोध करने लगा. आरोप है कि बीजेपी नेता मासूम रजा उसके पिता को घसीट कर कहीं अनजान जगह ले गया और उसकी हत्या कर दी. घटना के पूर्व आरोपी ने उसकी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ भी की और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
उधर, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया की कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म व उसके पिता की हत्या के आरोप में तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है. नियम के मुताबिक जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बलात्कार और हत्या के आरोपी बीजेपी नेता राही मासूम रजा के बारे में लोगों का कहना है कि वह एक चालाक नेता हैं. जिसकी सत्ता रहती है वो उसी का हो जाता है. हर दल से ये अपनी साठ-गांठ बना के रखता है. हर दल में इसके लोग हैं, जो सत्ता में आते ही इसको अपने साथ ले लेते हैं. बीजेपी से पहले वो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में रह चुका है.
Also Read: Vinay Srivastava Murder: हत्या का मुख्य आरोपी मंत्री का रिश्तेदार, उलझते ही जा रहे केस के तार