Karnataka: थम नहीं रहा सनातन धर्म विवाद, अब गृह मंत्री बोले- हिंदू धर्म आखिर पैदा कहां हुआ?
Sandesh Wahak Digital Desk: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की तरफ से सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर उठा विवाद थम नहीं रहा है. इसको लेकर उदयनिधि के समर्थन में अन्य नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. इसी क्रम में अब राज्य के ही गृहमंत्री जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म की पैदाइश को लेकर सवाल किया है. इसके अलावा, उन्होंने अन्य धर्मों को लेकर कई और टिप्पणियां भी कीं.
क्या बोले परमेश्वर?
जी परमेश्वर ने कहा कि ‘विश्व के इतिहास में अनेक धर्मों का उदय हुआ है. जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ. हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की यह आज भी एक सवाल है. हमारे देश में बौद्ध और जैन धर्म की उत्पत्ति का इतिहास है. इस्लाम और ईसाई धर्म हमारे देश में विदेश से आए. दुनिया के सभी धर्मों का सारांश मानव जाति का कल्याण करना है.’ बताया जा रहा है कि परमेश्वर की यह टिप्पणी कोरातागेरे के मारुति कल्याण मंडपम में शिक्षक दिवस के समारोह के दौरान आई.
हुबली: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, "विश्व के इतिहास में अनेक धर्मों का उदय हुआ है। जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ। हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की यह आज भी एक सवाल है। हमारे देश में बौद्ध और जैन धर्म की उत्पत्ति का इतिहास है। इस्लाम और ईसाई… pic.twitter.com/7Wes0LRxkM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
उदयनिधि और प्रियांक के खिलाफ केस दर्ज
इससे पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने एमके स्टालिन के बेटे की विवादित टिप्पणी का समर्थन किया था. बता दें कि दोनों के खिलाफ यूपी के रामपुर की एक कोर्ट में केस भी दर्ज कराया गया है.
Also Read: सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी : प्रियांक खरगे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज