‘नाम बदलने का अधिकार किसी को नहीं…’, शरद पवार बोले- क्यों परेशान है?
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि किसी को भी देश का नाम बदलने का अधिकार नहीं है. दरअसल, कांग्रेस ने दावा किया कि जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण में राष्ट्रपति को ‘भारत के राष्ट्रपति’ के रूप में संदर्भित किया गया है. शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को इंडिया गठबंधन के सभी दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
एनसीपी प्रमुख ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि ‘मुझे समझ नहीं आता कि सत्तारूढ़ दल देश से संबंधित नाम को लेकर क्यों परेशान है?’ क्या संविधान में देश का नाम बदला जाएगा? इसके जवाब में शरद पवार ने कहा कि ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.’ शरद पवार ने कहा की ‘बैठक में इस पर विचार-विमर्श होगा, लेकिन (देश का) नाम बदलने का अधिकार किसी को नहीं है. कोई भी नाम नहीं बदल सकता.’
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘राज्यों के संघ’ पर हमला कर रही है. क्योंकि, उसने दावा किया कि जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण में राष्ट्रपति को ‘भारत के राष्ट्रपति’ के रूप में संदर्भित किया गया है. जी20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में 9 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन सहित दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
Also Read: Modi Surname Case: राहुल गांधी की बढ़ सकती है दिक्कतें, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल