Sanatan Dharma: उदयनिधि को नहीं मिला CM ममता बनर्जी का साथ, धर्म को लेकर कह दी ये बात

Sandesh Wahak Digital Desk: सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन की आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद थम नहीं रहा है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधा है. बीजेपी ने पूछा कि कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियां ऐसे बयान पर खामोश क्यों हैं? इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि ‘मैं तमिलनाडु की जनता, सीएम एमके स्टालिन का बहुत आदर करती हूं. हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं. भारत ‘अनेकता में एकता’ के बारे में है, जो हमारा मूल है.’

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोगों के एक वर्ग को ठेस पहुंचे.’

सीएम ने कहा कि मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं. हम पूजा पाठ करने वाले पुरोहितों को पेंशन देते हैं. बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है. हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाते हैं. मुझे लगता है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए.

बता दें कि उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें खत्म कर देना चाहिए.

 

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने किया उदयनिधि का समर्थन! सनातन धर्म को लेकर कही बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.