SBI ने आसान किया यूपीआई, अब इस सुविधा का ले सकेंगे लाभ
Sandesh Wahak Digital Desk: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को सोमवार को बड़ा तोहफा दिया है, जहाँ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि बैंक ने अपने डिजिटल रुपी में यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी की सेवा लागू कर दी है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक के डिजिटल रुपी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी सीबीडीसी कहा जाता है, वहीं बैंक की इस सुविधा के बाद लोगों को डिजिटल करेंसी में पेमेंट करने में आसानी होगी।
इसके पहले यह सुविधा एक्सिस बैंक और यस बैंक ने भी शुरु की थी, भारतीय स्टेट बैंक ने इस कदम से बैंक का मकसद अपने ग्राहकों को अभूतपूर्व सुविधा तथा पहुंच प्रदान करना है। ई-रुपी बाय एसबीआई एप के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ यह अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी, जहाँ ग्राहक बिना किसी परेशानी के किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन करने में सक्षम होंगे और भुगतान कर पाएंगे।
बता दें भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले साल दिसंबर में रिटेल डिजिटल ई रुपी के प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, जहाँ अब यूपीआई के साथ इंटिग्रेशन होने से पेंमेट सर्विस और आसान हो सकेगा। वहीं एसबीआई का लक्ष्य भारत में डिजिटल पेमेंट किए जाने के क्षेत्र में क्रांति लाना है, वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है।
लिहाजा इससे जितने ज्यादा लोग जुडेंगे उतना फायदा होगा और इसकी पहुंच बढ़ सकेगी, दूसरी ओर बैंक का मानना है कि इस कदम से सीबीडीसी इंटिग्रेशन का दायरा बढ़ेगा और भविष्य में यह डिजिटल के क्षेत्र में नई क्रांति ला सकेगा।
Also Read: कच्चे तेल पर टैक्स घटा, डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर कर बढ़ा