घोसी विधानसभा उपचुनाव : निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान
Sandesh Wahak Digital Desk: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए रविवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। कल यानी मंगलवार 5 सितंबर को मतदान होगा। वर्तमान सियासी माहौल में घोसी का चुनाव काफी अहम हो गया है, जिसपर देश की नजरें टिकी हुई हैं। इस चुनाव में सीधा सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी समाजावदी पार्टी के बीच टक्कर है। अन्य दो प्रमुख विपक्षी दलों में से कांग्रेस ने सपा का समर्थन किया है तो वहीं बसपा ने तटस्थ रहने का फैसला किया है।
लिहाजा घोसी उपचुनाव राष्ट्रीय स्तर पर नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए एक टेस्ट भी होने जा रहा है। वहीं, बीजेपी को भी इस चुनाव से अंदाजा लग जाएगा कि उसे सपा में तोड़फोड़ मचाने से कितना फायदा हुआ। सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान जहां अब बीजेपी के उम्मीदवार हैं तो वहीं विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ मिलकर सीएम योगी को हराने की अपील करने वाले सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर कमल पर बटन दबाने की अपील करते नजर आए।
घोसी विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव काफी हाईप्रोफाइल मुकाबला है। कल यानी मंगलवार पांच सितंबर को मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में 239 मतदान केंद्र और 455 मतदेय स्थल बनाए हैं। 4 लाख 30 हजार 394 मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
8 सितंबर को आएंगे नतीजे
घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 8 सितंबर को आएंगे। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान और सपा उम्मीवार सुधाकर सिंह के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। 2022 में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे और फिर चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी को हराया था। सालभर में उनका साइकिल से मोहभंग हो गया और वे वापस भगवा खेमे में आ गए। उनके इस्तीफे के कारण ही उपचुनाव की नौबत आई। डेढ साल बाद दारा सिंह एकबार फिर घोसी से मैदान में हैं लेकिन इस बार कमल के सिंबल पर। ये चुनाव नतीजे बताएंगे कि घोसी की जनता उनके इस फैसले के साथ है या नहीं।