‘लालू यादव सठिया गए हैं’ जेडीयू विधायक का RJD प्रमुख पर हमला
Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जेडीयू विधायक ने एक विवादित बयान दिया है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि ‘लालू प्रसाद यादव सठिया गए हैं’।
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि किसी के कहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव हमारे पुराने नेता हैं। लेकिन अब उनकी उम्र हो चुकी है। हाल ही में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई है। थोड़ा दिमाग सठिया गया है।
‘लालू के कहने से राहुल गांधी पीएम नहीं बनेंगे’
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि ‘हम ये बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य नहीं हैं। लेकिन लालू प्रसाद यादव के कहने से वह प्रधानमंत्री थोड़े बन जाएंगे। गोपाल मंडल ने इशारों यहां तक में कह दिया कि लालू प्रसाद यादव को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। मंडल ने कहा कि बुढ़ापे में आदमी का दिमाग सठिया जाता है। अटलजी को ही देख लीजिए उन्हें राजनीति से दूर कर दिया गया था।
इसके साथ ही गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा पूरे देश के लोगों को नीतीश कुमार ने एकजुट करने का काम किया है। नीतीश कुमार ने मेहनत कर देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का काम किया है। नीतीश कुमार को देश के सभी नेता मानते हैं, लेकिन देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेगी।
Also Read : ‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी को लेकर उदयनिधि पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री,…