Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस महासचिव ने कहा- यात्रा के बाद होगी भारत जोड़ो बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को अपनी पहली वर्षगांठ मनाएगी. पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी. अब यात्रा के एक साल पूरे होने के अवसर पर कांग्रेस ने इसे देशभर के हर जिले में निकालने का ऐलान किया है. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की स्मृति के मद्देनजर हम अपने वरिष्ठों और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करेंगे.
वेणुगोपाल ने कही ये बात
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा की स्मृति में, भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर, हम 7 सितंबर को शाम 5-6 बजे देश के प्रत्येक जिले में भारत जोड़ो यात्रा आयोजित करेंगे. हमारे नेताओं, सीडब्ल्यूसी नेताओं, पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं, प्रभारी, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और अन्य वरिष्ठ लोगों के नेतृत्व में पदयात्रा होगी. यात्रा के बाद भारत जोड़ो बैठक भी होगी.’
#WATCH भारत जोड़ो यात्रा की स्मृति में, भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर, हम 7 सितंबर को शाम 5-6 बजे देश के प्रत्येक जिले में भारत जोड़ो यात्रा आयोजित करेंगे। हमारे नेताओं, सीडब्ल्यूसी नेताओं, पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं, प्रभारी, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और… pic.twitter.com/tIJKspxU4V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2023
बता दें कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. 145 दिन तक चली 4 हजार किलोमीटर लंबी ये यात्रा 30 जनवरी, 2023 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई थी.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का ऐलान, 7 सितंबर को देश के हर जिले में निकलेगी यात्रा