उदयनिधि स्टालिन के बयान से मचा बवाल, बैकफुट पर आयी कांग्रेस
Sandesh Wahak Digital Desk: उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों का I.N.D.I.A गठबंधन बैकफुट पर आ गया है। जहाँ बीजेपी समेत तमाम दलों के नेता इस गठबंधन के नेताओं को घेरने पर जुट गए हैं।
यह था बयान-
हाल ही में उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस से करते हुए इसे नष्ट करने की अपील की थी, जहाँ अब स्टालिन का ये बयान उनपर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। देश में दिल्ली से लेकर मुंबई तक उदय स्टालिन पर कानूनी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
इस जगह केस हुआ दर्ज-
जानकारी के अनुसार सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले उदय स्टालिन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं शिकायत में उन पर भड़काऊ और मानहानिकारक बयान देने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा हिंदू सेना ने भी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त के सामने शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान की कड़ी निंदा की है। जहाँ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी I.N.D.I.A. गठबंधन को उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है, लेकिन दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख होने के नाते हम सीएम अरविंद केजरीवाल से उदयनिधि के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहते हैं।
Also Read: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का ऐलान, 7 सितंबर को देश के हर जिले में निकलेगी यात्रा