UP Politics: अखिलेश यादव का जनता को संदेश, दबाव में आकर वोट न करें और अगर कोई…
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ की घोसी सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनता के लिए एक संदेश भेजा है. इस संदेश के जरिये उन्होंने मतदाताओं से समूह में जाकर वोट करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि किसी भी दबाव में आकर वोट न करें और अगर कोई दबाव बनाए तो उसका वीडियो बनाकर सपा कार्यकर्ताओं को सूचित करें.
सपा का ट्वीट
अखिलेश यादव के संदेश को समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘अपने घोसी के मतदाताओं से आज मैं कुछ ख़ास कहना चाहता हूं… आज से पहले पूरे देश में घोसी कभी भी इतना चर्चा में नहीं रहा जितना इस समय है. क्योंकि महंगाई, भ्रष्टाचार और अत्याचार से पीड़ित देश भर की जनता को लग रहा है कि घोसी की जनता भाजपा को हराकर पूरे देश को एक संदेश देगी कि दल-बदल करने वाले नेताओं को अब वो खुलकर हराएगी और विधायकों को खरीदने वाली भाजपा को एक सबक सिखाएगी. जनता उसी को चुनेगी जो दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा होता है और जनता के काम भी आता है.’
सपा अध्यक्ष ने संदेश के अंत में कहा कि सिर्फ मतदान ही नहीं उसके बाद भी 8 सितंबर को परिणाम आने तक चौकन्ने रहकर अपने डाले गए मतों की चौकसी-निगरानी करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही वापस आएं.
घोसी के सम्मानित मतदाताओं से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अपील। pic.twitter.com/KEmCrBalLQ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 3, 2023
बता दें कि घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को इसके नतीजे घोषित किये जाएंगे.
Also Read: Lok Sabha Election: ओपी राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर किया बड़ा दावा, अखिलेश यादव को लग सकता है झटका