चीन में तूफान साओला ने मचाई तबाही, 9 लाख लोग हुए बेघर
Sandesh Wahak Digital Desk: तूफ़ान साओला ने चीन में तबाही मचा दी है, जहाँ दक्षिणी प्रांत के ग्वांगडोंग में तेज रफ्तार हवा के साथ तूफान का लैंडफॉल हुआ है। वहीं आसपास के हांगकांग, शेन्ज़ेन और मकाऊ में इसका बुरा असर पड़ा है, साथ ही 9 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। जानकारी के अनुसार कई इलाके पानी में डूब गए हैं, वहीं बिजली-पानी की समस्या पैदा हो गई है और हांगकांग और अन्य प्रांतों में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी, स्कूल बंद कर दिए गए और कारोबार भी ठप पड़ गया है।
वहीं तूफान की रफ्तार लैंडफॉल से पहले 200 किलोमीटर प्रति थी, जहाँ ग्वांगडोंग और फुजियान प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही मची है। दूसरी ओर लैंडफॉल से पहले तूफान कमजोर पड़ गया था, जहाँ हांगकांग में तूफान की रफ्तार चीन में लैंडफॉल से पहले कहीं ज्यादा थी।
हांगकांग में स्टॉर्म सिग्नल 10 पर रखा गया था लेकिन आज शनिवार सुबह तक इसे कम कर आठ कर दिया गया था। आपको बता दें स्टॉर्म सिग्न के ज्यादा होने से तूफान से तबाही का खतरा बढ़ जाता है, जहाँ शहर के मौसम विभाग ने बताया कि शहर के कई इलाके में पानी में डूब गए हैं।
Also Read: फिलीपींस: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 16 लोगों की हुई मौत